आखिर कौन है सुब्रमण्‍यम भारती (Subramania Bharati)


आखिर कौन है सुब्रमण्‍यम भारती (Subramania Bharati)

तमिल काव्य में राष्ट्रवादी स्वर: सुब्रमण्यम भारती

चर्चा में क्यों?

  • हाल ही में सुब्रमण्यम भारती(Subramania Bharati) की 100वीं पुण्यतिथि पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में उनके नाम पर एक चेयर स्थापित करने की घोषणा की है।
  • प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट के माध्यम से सूचित किया कि तमिल अध्ययन पर ‘सुब्रमण्य भारती चेयर‘ बीएचयू के कला संकाय में स्थापित की जाएगी।
  • महाकवि (महान कवि) कहे जाने वाले महान तमिल कवि का वाराणसी से संबंध है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शहर से ही प्राप्त की थी।
  • सुब्रमण्यम एक अकादमिक, पत्रकार और समाज सुधारक थे और पीएम ने 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर अपनी कविता से उद्धृत किया था।

मुख्य बिंदु

  • उनका जन्म 1882 में एट्टापुरम में सी. सुब्रमण्यम के रूप में हुआ था, जो अब तमिलनाडु में थूथुकुडी है।
  • वह 11 वर्ष के थे, जब एट्टायपुरम के तत्कालीन राजा ने उनकी कविता से प्रभावित होकर उन्हें ‘भारती’ की उपाधि दी थी, जिसका अर्थ है देवी सरस्वती का आशीर्वाद।
  • हिंदू धर्म के अनुसार सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है।
  • जबकि उनकी कुछ सबसे प्रसिद्ध कृतियाँ उनकी मातृभाषा तमिल में हैं, कहा जाता है कि भारती को तीन विदेशी भाषाओं सहित 14 भाषाओं में प्रवीणता प्राप्त थी।

एक  समाज सुधारक

  • उन्होंने भारतीय नागरिकों के बीच राष्ट्रीय गौरव की भावनाओं को आत्मसात करने के लिए अपने लेखन का इस्तेमाल किया।
  • उन्होंने बाल विवाह के खिलाफ भी चिंता जताई, ब्राह्मणवाद और धर्म में सुधार के लिए खड़े हुए।
  • वह दलितों और मुसलमानों के साथ भी एकजुटता में थे।
  • वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशभक्ति के गीत लिखते थे।
  • उन्हें अपने लेखन के लिए अंग्रेजों के कार्यों का सामना करना पड़ा और उन्होंने अपना अधिकांश जीवन निर्वासन में बिताया।
  • अंतिम समय में अंग्रेज़ों के अत्याचारों से त्रस्त होकर भारती पांडिचेरी चले गए थे , जो उस समय फ्रांसीसी शासन के अधीन था। वहां से उन्होंने साप्ताहिक पत्रिकाओं का संपादन और प्रकाशन किया।
  • 1921 में 38 वर्ष की अल्प आयु में उनका निधन हो गया।
Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *