यूपी परिवार कल्याण कार्ड: यूपी परिवार आईडी योजना क्या है?


यूपी परिवार कल्याण कार्ड: यूपी परिवार आईडी योजना क्या है?

चर्चा मे क्यों

  • केंद्र सरकार ने आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करके यूपी परिवार कल्याण कार्ड लॉन्च करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
  • यूपी फैमिली आईडी प्लान एक ऐसी योजना है जिसके तहत उत्तर प्रदेश में रहने वाले निवासियों की पारिवारिक इकाइयों को फैमिली आईडी प्रदान की जाएगी।
  •  यूपी परिवार कल्याण कार्ड एक 12 अंकों का कार्ड होगा जो राज्य सरकार को सभी परिवारों और एक परिवार द्वारा प्राप्त कई सरकारी योजनाओं के लाभों का नक्शा बनाने में मदद करेगा।

क्या है उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड?

  • उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड के माध्यम से प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक परिवार को एक पहचान पत्र जारी करेगा.
  • इस कार्ड की सहायता से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा.
  • UP Parivar Kalyan Card हर परिवार को जारी किया जायेगा,
  • यह कार्ड आधार कार्ड की तरह 12 अंको का एक यूनिक कार्ड होगा जिसमे उस परिवार के सभी सदस्यों की सम्पूर्ण जानकारी होगी.
  • UP Parivar Kalyan Card में अंकित जानकारी के आधार पर प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनओं जैसे रोजगार, स्वास्थ्य या अन्य प्रकार की योजनाओ का लाभ दिया जायेगा.

उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड का उद्देश्य:

  • यूपी परिवार कल्याण कार्ड की शुरुआत जल्द ही की जाएगी जिसकी कार्ययोजना सरकार द्वारा बना ली गयी है.
  • इसका उद्देश्य हर को परिवार पहचान पत्र प्रदान करना है
  • और प्राप्त डेटा के आधार पर विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ परिवार के हर सदस्य तक पहुचाया जायेगा.
  • इस कार्ड को राशन कार्ड के डेटा की सहायता से तैयार किया जायेगा,
  • जिसकी मदद से इस प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकेगा एवं सभी सरकारी योजनाओं को एकीकृत किया जा सकेगा.
  • राज्य सरकार के इस कार्ड योजना के माध्यम से प्रदेश के समस्त नागरिकों के जीवन स्तर में भी वृद्धि लायी जा सकेगी.

UP परिवार कल्याण कार्ड के लाभ: 

  • उत्तरप्रदेश के हर परिवार को यह परिवार कल्याण कार्ड दिया जायेगा.
  • इसके माध्यम से प्रदेश के हर नागरिक का समस्त डेटा सरकार के पास उपलब्ध हो जायेगा.
  • सरकार इस कार्ड की मदद से राज्य के हर नागरिक को राज्य में चल रहीविभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं से जोड़ पायेगी.
  • इस12 अंको के यूनिक कार्ड की मदद से प्रदेश के समस्त नागरिकों विकास की मुख्यधारा में लाया जा सकेगा और  उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाया जा सकेगा.
  • इस कार्ड की मदद से राज्यसरकार उन परिवारों के सदस्यों की पहचान भी कर पायेगी जो अभी तक रोजगार से वंचित रह गये है.
  • इस कार्ड की मदद से किसी भी योजना के अपात्र आवेदकों का भी पता आसानी से लगया जा सकेगा.
  • इसकी मदद से यह भी पता लगाया जा सकेगा कि कौन सा नागरिक किस योजना के लिए पात्र है और कौन नहीं है.
  • UP Parivar Kalyan Cardकी मदद से निकट भविष्य में आने वाली कल्याणकारी योजना को सुचारू रूप से लागू करने में भी मदद मिलेगी.
Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *