राज्य सभा टीवी देश देशांतर: ई-रूपी: कैशलेस और डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम (e-Rupee: Cashless and Digital Payments System)


राज्य सभा टीवी देश देशांतर

ई-रूपी: कैशलेस और डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम

(e-Rupee: Cashless and Digital Payments System)

विषय: ई-रूपी : कैशलेस और डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम (e-Rupee : Cashless and Digital Payments System)

अतिथि:

  • Ashok Nag, (Former Advisor, RBI)
  • Subhomoy Bhattacharjee, (Consulting Editor, The Business Standard)

विषय विवरण:

  • देश की अपनी डिजिटल करेंसी के रूप में भारत का पहला कदम है…ई-रूपी एक कैशलेस और डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम है जो एसएमएस स्ट्रिंग या एक क्यूआर कोड के रूप में बेनेफिशयरीज को प्राप्त होगा…
  • इस सिस्टम को एनपीसीआई ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर बनाया है और सभी बैंक ई-रूपी जारी करने वाले एंटिटी होंगे यानी बैंक इसे जारी करेंगे….
  • सरकार के मुताबिक ई-रूपी के जरिए कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी लीकेज के डिलीवर किया जा सकेगा…इसका इस्तेमाल मदर एंड चाइल्ड वेलफेयर स्कीम्स, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दवाइयां और खाद सब्सिडी इत्यादि योजनाओं के तहत सर्विस उपलब्ध कराने के लिए भी किया जा सकेगा.
  • निजी सेक्टर भी अपने एंप्लाई वेलफेयर और कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम्स के लिए इन डिजिटल वाउचर्स का उपयोग कर सकती है…आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक RBI… डिजिटल करेंसी लाने की योजना पर काम कर रही है, और e-RU PI की लांचिंग से देश में डिजिटल पेमेंट्स इंफ्रा में डिटिजल करेंसी को लेकर कितनी क्षमता है, इसका आकलन किया जा सकेगा…
Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *