राज्य सभा टीवी देश देशांतर: पुलिस सेवा: सुधार और चुनौतियां (Police Service: Reforms and Challenges)


राज्य सभा टीवी देश देशांतर

पुलिस सेवा: सुधार और चुनौतियां (Police Service: Reforms and Challenges)

विषय: पुलिस सेवा : सुधार और चुनौतियां (Police Service: Reforms and Challenges)

अतिथि:

  • डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी, उत्तर प्रदेश
  • आरवीएस मणि, पूर्व अवर सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार

विषय विवरण:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में ट्रेनी IPS अफसरों को वर्चुअल संबोधन में कहा है कि हमारे देश में पुलिस सेवा का बड़ा महत्व है. प्रधानमंत्री ने आईपीएस अफसरों को सफलता का मंत्र दिया और कहा कि पिछले 75 सालों में ये प्रयास रहा है कि देश में पुलिस सेवा को बेहतर बनाया जाए. इस ट्रेनिंग से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में भी पिछले कुछ सालों में सुधार किये गए हैं. आज देश में जिस तरह की आंतरिक और बाहरी चुनौतियों है, पुलिस की जिम्मेदारी, उनकी भूमिका और उसके कार्य के महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. संविधान के अनुसार पुलिस राज्य सूची का विषय है, इसलिये भारत के प्रत्येक राज्य के पास अपना एक पुलिस बल है.राज्यों की सहायता के लिये केंद्र को भी पुलिस बलों के रखरखाव की अनुमति दी गई है ताकि कानून और व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित की जा सके। किसी भी लोकतांत्रिक देश में पुलिस बल की शक्ति का आधार जनता का उसमें विश्वास है और यदि यह नहीं है तो समाज के लिये घातक है। पुलिस में संस्थागत सुधार ही वह कुंजी है, जिससे कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकता है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *