राज्य सभा टीवी देश देशांतर: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day)


राज्य सभा टीवी देश देशांतर: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day)

विषय (Topic): विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day)

अतिथि (Guest):

  • Ashok Pai, (Former Principal Chief Conservator of Forests, Uttrakhand) (अशोक पाई, पूर्व प्रमुख, वन संरक्षक, उत्तराखंड)
  • Dr. Sanjeev Agrawal, (Former Additional Director, CPCB) (डॉ. संजीव अग्रवाल, पूर्व अतिरिक्त निदेशक, CPCB)

विषय विवरण (Topic Description):

28 जुलाई यानि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस है, यह दिवस स्थापित करता है कि स्वस्थ वातावरण, स्थायी और स्वस्थ मानव समाज का आधार क्या है। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व संरक्षण दिवस का महत्व क्या है. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा है कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर प्रकृति के सीमित संसाधनों के संरक्षण करें। सतत और स्थाई प्रगति के लिए विकास का प्रकृति सम्मत होना जरूरी है। प्रकृति को बचा कर अपनी भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करें अन्य जीव जंतुओं का भी प्रकृति के संसाधनों पर उतना ही अधिकार है जितना मानव का।

Courtesy: RSTV

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *